ऊर्जा विकास निगम में दैनिक वेतनभोगियों का मानदेय नर्धिारित
ऊर्जा विकास निगम में दैनिक वेतनभोगियों का मानदेय निर्धारितरांची . झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा दैनिक वेतनभोगियों का मानदेय निर्धारित कर दिया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके तहत अकुशल के लिए 225 रुपये प्रतिदिन, अर्ध कुशल के लिए 240 रुपये प्रतिदिन व कुशल(आइटीअाइ पास) के लिए 310 रुपये […]
ऊर्जा विकास निगम में दैनिक वेतनभोगियों का मानदेय निर्धारितरांची . झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा दैनिक वेतनभोगियों का मानदेय निर्धारित कर दिया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके तहत अकुशल के लिए 225 रुपये प्रतिदिन, अर्ध कुशल के लिए 240 रुपये प्रतिदिन व कुशल(आइटीअाइ पास) के लिए 310 रुपये प्रतिदिन की दर से मानदेय का भुगतान होगा. यह जानकारी देते हुए झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने दी. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों हड़ताल के दौरान हुए समझौते के तहत न्यूनतम मजदूरी दर लागू की गयी है.