लगातार दूसरे दिन पानी की राशनिंग से त्राहिमाम

लगातार दूसरे दिन पानी की राशनिंग से त्राहिमामबेखबर रहा नगर निगम, नहीं भेजा पानीवरीय संवाददाता, रांची हटिया डैम से लगातार दूसरे दिन पानी की राशनिंग किये जाने की वजह से त्राहिमाम की स्थिति रही. मंगलवार को भी शहर के बड़े इलाके में पानी की आपूर्ति नहीं की गयी. एचइसी क्षेत्र के सेक्टर दो, तीन, धुर्वा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 8:32 PM

लगातार दूसरे दिन पानी की राशनिंग से त्राहिमामबेखबर रहा नगर निगम, नहीं भेजा पानीवरीय संवाददाता, रांची हटिया डैम से लगातार दूसरे दिन पानी की राशनिंग किये जाने की वजह से त्राहिमाम की स्थिति रही. मंगलवार को भी शहर के बड़े इलाके में पानी की आपूर्ति नहीं की गयी. एचइसी क्षेत्र के सेक्टर दो, तीन, धुर्वा, अशोक नगर, अरगोड़ा, हरमू हाउसिंग काॅलोनी, डोरंडा, हिनू सहित कई क्षेत्रों में लोग पानी के लिये परेशान रहे. इन मोहल्लों में चापानलों के सामने लोग सुबह से ही कतार लगा कर पानी भरने के लिए खड़े दिखाई दिये. कई लोग बाल्टी-डब्बा लेकर अपने दो पहिये-चार पहिये वाहनों या रिक्शे से ही पानी का इंतजाम करते दिखे. इंतजार करते रहे लोग, नगर निगम ने नहीं भेजा टैंकरराशनिंग के कारण पानी की जबरदस्त किल्लत झेल रहे लोगों को रांची नगर निगम ने कोई राहत नहीं दी. कई लोगों ने स्थानीय पार्षदों और निकाय प्रतिनिधियों को फोन कर पानी भेजने का आग्रह किया. निगम में फोन कर शिकायत की. परंतु, नगर निगम की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गयी. लोग पूरे दिन इंतजार करते रहे, मगर नगर निगम की ओर से पानी का टैंकर नहीं भेजा गया. इस वजह से क्षेत्र में नगर निगम के प्रति लोगों ने रोष भी जताया. इस बारे में पूछे जाने पर नगर निगम के आयुक्त प्रशांत कुमार ने बताया कि निगम जल संकट झेल रहे इलाकों की सूची बना रहा है. सूची तैयार होने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी. उन्होंने कहा कि निगम इलाके में खराब पड़े चापानलों की सूची भी तैयार करा रहा है. सचिवालय में भी नहीं आया पानीहटिया डैम से पानी की राशनिंग के कारण सचिवालय में भी पानी की आपूर्ति नहीं की गयी. सचिवालय में पीने की तो दूर, हाथ धोने के लिये भी पानी नहीं था. इस वजह से लोगों को शौचालय जाने में भी परेशानी हो रही थी. आज होगी पानी की आपूर्तिहटिया डैम से बुधवार को पानी की आपूर्ति की जायेगी. पानी की राशनिंग सप्ताह में चार दिनों तक की जा रही है. सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को जलापूर्ति नहीं होगी. जबकि बुधवार, शुक्रवार व रविवार को पानी की आपूर्ति की जायेगी. इस बारे में पूछे जाने पर हटिया डैम के कार्यपालक अभियंता केके वर्मा ने बताया कि बुधवार को पूर्व निर्धारित समय पर पानी की आपूर्ति की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version