कोजागरा में दुल्हा व दुल्हन का चुमावन
कोजागरा में दुल्हा व दुल्हन का चुमावन मां लक्ष्मी की पूजा की गयी व पान मखान बांटा गया वरीय संवाददाता रांची : शरद पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को मिथिला भाषी लोगों ने मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की. शाम होते ही सबसे पहले मां लक्ष्मी को घर में प्रवेश कराया गया अौर कलश में […]
कोजागरा में दुल्हा व दुल्हन का चुमावन मां लक्ष्मी की पूजा की गयी व पान मखान बांटा गया वरीय संवाददाता रांची : शरद पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को मिथिला भाषी लोगों ने मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की. शाम होते ही सबसे पहले मां लक्ष्मी को घर में प्रवेश कराया गया अौर कलश में जल आदि रखकर लड्डू, पान, मखाना, केला, अंकुरी सहित अन्य प्रसाद रखकर देवी की पूजा अर्चना की गयी. इस अवसर पर घरों व आंगन में विशेष अल्पना भी बनायी गयी. इसी अल्पना में देवी की प्रतिमा रखकर उनकी पूजा अर्चना कर सबकी मंगल कामना की गयी. इसके बाद लोगों के बीच पान मखान व अन्य प्रसाद बांटा गया. इस अवसर पर कई घरों में भगवान सत्यनारायण की पूजा अर्चना भी की गयी. नव विवाहितों के यहां उत्सव सा माहौल था सुबह से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी थी . शाम में पूजा अर्चना करने के बाद नव विवाहितों का चुमावन किया गया अौर इसके बाद सभी लोगों ने उनके माथे पर टीका लगाकर दूर्वा अक्षत देकर आशीर्वाद दिया. इसके बाद वधू पक्ष के घरों से आये पान, मखाना व मिठाइयों का वितरण किया गया. रात में पच्चीसी का खेल व लोकगीत गाया गया़