संघ की शाखाओं में मना शरद पूर्णिमा उत्सव..ओके
संघ की शाखाओं में मना शरद पूर्णिमा उत्सव..आेकेखलारी . एसीसी क्लब मैदान खलारी में लगनेवाली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गुरुगोविंद सिंह शाखा में मंगलवार की रात शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया गया. रात नौ बजे शाखा लगायी गयी. इसके स्वयंसेवकों ने कई तरह के करतब दिखाये. कार्यक्रम के अंत में सभी स्वयंसेवकों ने साथ खुले आसमान […]
संघ की शाखाओं में मना शरद पूर्णिमा उत्सव..आेकेखलारी . एसीसी क्लब मैदान खलारी में लगनेवाली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गुरुगोविंद सिंह शाखा में मंगलवार की रात शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया गया. रात नौ बजे शाखा लगायी गयी. इसके स्वयंसेवकों ने कई तरह के करतब दिखाये. कार्यक्रम के अंत में सभी स्वयंसेवकों ने साथ खुले आसमान के नीचे बैठ कर खीर प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर उदय सिंह, अरविंद सिंह, दिनेश प्रसाद, शंभु सेन, गोविंद प्रसाद, एचके दुबे, सुरेंद्र प्रसाद, नवीन ठाकुर, दिलीप पासवान, विकास कुमार सिंह, सूर्यकांत सिंह, पुतुल झा, रवींद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, भरत रजक, साबा प्रमाणिक, उपेंद्र प्रसाद, अवधेश यादव, कमलेश वर्मा, राकेश कुमार, अजीत कुमार, लल्लू महतो आदि माैजूद थे. इधर, धमधमिया स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में भी शरद पूर्णिमा उत्सव का आयोजन हुआ.