केरल ब्लास्टर्स को हरा कर पुणे सिटी शीर्ष पर
केरल ब्लास्टर्स को हरा कर पुणे सिटी शीर्ष पर एजेंसियां, पुणेतुर्की के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तुनकाय सानली के 72वें मिनट में हैडर से दागे गोल की बदौलत एफसी पुणे सिटी मंगलवार को यहां केरल ब्लास्टर्स को 3-2 से हरा कर इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में शीर्ष पर पहुंच गयी. विजेता टीम की ओर से […]
केरल ब्लास्टर्स को हरा कर पुणे सिटी शीर्ष पर एजेंसियां, पुणेतुर्की के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तुनकाय सानली के 72वें मिनट में हैडर से दागे गोल की बदौलत एफसी पुणे सिटी मंगलवार को यहां केरल ब्लास्टर्स को 3-2 से हरा कर इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में शीर्ष पर पहुंच गयी. विजेता टीम की ओर से दो अन्य गोल 16वें और 23वें मिनट में नाईजीरिया के स्ट्राइकर कालू उचे ने दागे. केरल ब्लास्टर्स की ओर से दोनों गोल पहले और 30वें मिनट में मोहम्मद रफी ने किये. इस जीत से डेविड प्लॉट की कोचिंग वाली पुणे की टीम छह मैचों में चौथी जीत दर्ज करते हुए 12 अंक के साथ चेन्नईयिन एफसी को पछाड़ कर शीर्ष पर पहुंच गयी है. सचिन तेंडुलकर के सह स्वामित्व वाली केरल ब्लास्टर्स की टीम चौथी हार के बाद छह मैचों में चार अंक के साथ अंक तालिका में निचले पायदान पर है.