खेल मंत्रालय ने की खिलाडियों को लाभ देने के लिये अनेक उपायों की घोषणा
खेल मंत्रालय ने की खिलाडियों को लाभ देने के लिये अनेक उपायों की घोषणा नई दिल्ली, 27 अक्तूबर :भाषा: खेल मंत्रालय ने खिलाडियों और खेल संघांे को लाभ देने के लिये अनेक सुधारात्मक उपायों की घोषणा की है जिसमें राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के आयोजन के लिये ज्यादा पैसा देना ्र मुख्य कोचों की हवाई यात्रा के […]
खेल मंत्रालय ने की खिलाडियों को लाभ देने के लिये अनेक उपायों की घोषणा नई दिल्ली, 27 अक्तूबर :भाषा: खेल मंत्रालय ने खिलाडियों और खेल संघांे को लाभ देने के लिये अनेक सुधारात्मक उपायों की घोषणा की है जिसमें राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के आयोजन के लिये ज्यादा पैसा देना ्र मुख्य कोचों की हवाई यात्रा के अलावा वेतन के बढोतरी ्र मेडिकल लाभ और दुर्घटना बीमा आदि शामिल हैं. खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने खेल संघों और खिलाडियों के लिये स्वागत योग्य कदम उठाते हुए आज गुवाहाटी में कहा कि खिलाडियों और खेल संघों को दी जाने वाली राशि की समीक्षा करने बाद फैसला लिया गया है कि सीनियर ्र जूनियर और सब जूनियर प्रतियोगिताओं के लिए अब क्रमश:पांच, सात और दस लाख रुपया दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कहा सरकार ने 500 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा के लिये वरिष्ठ खिलाडियों और कोचों को हवाईयात्रा करने की स्वीकृति दे दी है. जबकि जूनियर स्तर के खिलाडियों को 1200 किलोेमीटर से ज्यादा की यात्रा करने पर यह सुविधा मिलेगी. सानोवाल ने कहा देश के उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में लगने वाले प्रशिक्षण शिविर और प्रतियोगिताओं के लिये भी हवाई यात्रा करने की सुविधा का लाभ मिलेगा इसी तरह इन क्षेत्रों से आने वाले को भी यह सुविधा मिलेगी. जारी :भाषा : अरुण सुधीर खेल35 10271918 दि नननन