तीन पत्नियों को रखना पड़ा महंगा
तीन पत्नियों को रखना पड़ा महंगा-अब पहली पत्नी को देना होगा हर माह पांच हजार रुपये संवाददाता, रांची तीन पत्नियों को रखना एक अच्छे पद पर कार्यरत आदमी को महंगा पड़ा़ आरोपी पहली बीबी को छोड़ तीसरी बीबी के साथ रह रहा है, जबकि दूसरी पत्नी की हत्या हाे चुकी है़ महिला आयोग में पहली […]
तीन पत्नियों को रखना पड़ा महंगा-अब पहली पत्नी को देना होगा हर माह पांच हजार रुपये संवाददाता, रांची तीन पत्नियों को रखना एक अच्छे पद पर कार्यरत आदमी को महंगा पड़ा़ आरोपी पहली बीबी को छोड़ तीसरी बीबी के साथ रह रहा है, जबकि दूसरी पत्नी की हत्या हाे चुकी है़ महिला आयोग में पहली पत्नी ने न्याय दिलाने की अपील की थी़ आयोग मामले की तह तक जाकर आरोपी को दो लाख कैश और हर माह पांच हजार रुपये देने का आदेश दिया है़ आरोपी ने आयोग के आदेश को स्वरीकार कर पहली पत्नी को आज दो लाख का चेक दिया एवं अंडर टेकिंग दी है कि वह हर महीने अपनी पहली पत्नी को पांच हजार रुपये देगा़ वहीं, ऐसे ही एक और मामले में सीसीएल में कार्यरत पति पर दूसरी पत्नी ने आरोप लगया कि उसका पति उसे सम्मान नहीं देता. अब वह उससे अलग रहना चाहती है और खर्च भत्ता दिलाने की अपील की. पति का कहना है कि पहली पत्नी की मृत्यु के बाद उससे इसी शर्त पर शादी की है कि वह उसके बच्चों की देखरेख करेगी, पर वह उनके साथ नहीं रहना चाहती़ आयोग ने दोनों को तीन महीने का समय दिया है़ तीन महीने के बाद मामले पर पुन: सुनवाई की जायेगी़ ये फैसले राज्य महिला आयोग में मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान लिये गये़ ज्यादातर मामले बहुपत्नी के थे, जो रांची से जुड़े थे़ सुनवाई में बोकारो और पलामू के मामलों पर भी फैसला लिया गया़