मुख्यमंत्रियों की उपसमिति ने पीएम को रर्पिोट सौंपी
मुख्यमंत्रियों की उपसमिति ने पीएम को रिर्पाेट सौंपी संवाददाता, रांची केंद्र प्रायोजित योजनाओं के पुनर्गठन के लिए गठित मुख्यमंत्रियों की उप समिति ने मंगलवार की रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी़ उप समिति के अध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास व अन्य मुख्यमंत्री भी उपस्स्थित थे़ मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री […]
मुख्यमंत्रियों की उपसमिति ने पीएम को रिर्पाेट सौंपी संवाददाता, रांची केंद्र प्रायोजित योजनाओं के पुनर्गठन के लिए गठित मुख्यमंत्रियों की उप समिति ने मंगलवार की रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी़ उप समिति के अध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास व अन्य मुख्यमंत्री भी उपस्स्थित थे़ मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कोऑपरेटिव की परिकल्पना को सशक्त करने की दृष्टि से इस रिपोर्ट को एक महत्वपूर्ण उपलब्धी बतायी है़ श्री दास ने कहा कि राज्यों द्वारा लिये गये निर्णयों को मजबूत करने, वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए भी केंद्रीय पुल के राजस्व की सीमा 32 से बढ़ा कर 42 प्रतिशत किया जाना भी महत्वपूर्ण कड़ी है़ उन्होंने बताया कि जब राज्य मजबूत होंगे तभी देश मजबूत होगा और आने वाले दिनों में प्रगति का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा़ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दृष्टि से ग्रामीण क्षेत्रों में अधारभूत संरचनाओं का विकास एवं सुदृढ़ीकरण तथा रोजगार सृजन प्रमुख है़ विशेष कर प्राथमिक शिक्षा, स्वास्थ्य पोषण, सभी के लिए आवास जैसी योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गयी है़ इस उपसमिति के प्रतिवेदन को ऐतिहासिक बताते हुए सीएम ने अपील की है कि प्रधानमंत्री द्वारा निर्धारित किये गये लक्ष्याें के प्रति एक विकसित कार्य संस्कृति बनाये़ं