केजीवीके व कॉरपोरेट अफेयर संस्थान में करार
रांची. केजीवीके रांची ने कारपोरेट सामाजिक दायित्व प्रबंधन में सर्टिफिकेट कार्यक्रम के संचालन के लिए भारतीय कारपोरेट अफेयर संस्था के साथ करार किया है. पार्टनरशीप के पहले चरण में कनीय व मध्य स्तर के प्रबंधकों के लिए कारपोरेट द्वारा की जा रही सीएसआर गतिविधियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वारा उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा. केजीवीके के […]
रांची. केजीवीके रांची ने कारपोरेट सामाजिक दायित्व प्रबंधन में सर्टिफिकेट कार्यक्रम के संचालन के लिए भारतीय कारपोरेट अफेयर संस्था के साथ करार किया है. पार्टनरशीप के पहले चरण में कनीय व मध्य स्तर के प्रबंधकों के लिए कारपोरेट द्वारा की जा रही सीएसआर गतिविधियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वारा उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा.
केजीवीके के सचिव डाॅ अरविंद सहाय ने कहा कि पूरे देश में इस पाठ्यक्रम संचालन के लिए 26 पार्टनर संस्थानों का चयन किया गया है, जिसमें केजीवीके भी एक पार्टनर के रूप में शामिल है. केजीवीके के पास ग्रामीण क्षेत्रों में समेकित एवं स्थायी विकास के लिए कार्य करने का चालीस वर्ष का अनुभव है.
वर्तमान में केजीवीके 400 ग्रामों के 50000 परिवारों के साथ काम कर रहा है. पाठ्यक्रम में क्लास रूम पढ़ाई के अलावा व्यावहारिक ज्ञान के लिए विभिन्न गांवों का दौरा किया जायेगा. जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे विभिन्न कार्यक्रम एवं ग्राम स्तर के विकास के लिए सूक्ष्म योजना का निर्माण किया जा सके. ट्रेनिंग प्रदान करने के लिए आइआइसीए द्वारा प्रमाणित केजीवीके के विशेषज्ञों के साथ ही विभिन्न कंपनियों के प्रबंधन विद्यालयों से अतिथि विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जायेगा.
इस पाठ्यक्रम के लिए नामांकन जारी है. जो किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 45 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक हों, वे इस कोर्स मे नामाकंन के लिए आवेदन दे सकते हैं. पाठ्यक्रम के संबंध में विस्तृत विवरण केजीवीके की वेबसाइट www.kgvk.org पर उपलब्ध हैं. केजीवीके के ट्रेनिंग और प्रोग्राम कोर्डिनेटर मीनाक्षी साहू ने कहा कि नया अधिनियम लागू होने के बाद सरकारी व निजी क्षेत्रों में रोजगार के नये अवसर बन रहे हैं. एेसे में सीएसआर पाठ्यक्रम कर चुके छात्रोें को बेहतर अवसर मिलेगा. झारखंड में कई कंपनियों ने इस क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया है.