19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच नवंबर को सीएम के आवास का घेराव

रांची : झारखंड छात्र संघ ने सरकार पर शिक्षक बहाली विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाते हुए पांच नवंबर को मुख्यमंत्री आवास के घेराव की घोषणा की है़. यह निर्णय झारखंड छात्र संघ व टेट अभ्यर्थियों की रांची विवि परिसर में हुई संयुक्त बैठक में लिया गया़ झारखंड छात्र संघ के अध्यक्ष एस अली ने […]

रांची : झारखंड छात्र संघ ने सरकार पर शिक्षक बहाली विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाते हुए पांच नवंबर को मुख्यमंत्री आवास के घेराव की घोषणा की है़.

यह निर्णय झारखंड छात्र संघ व टेट अभ्यर्थियों की रांची विवि परिसर में हुई संयुक्त बैठक में लिया गया़ झारखंड छात्र संघ के अध्यक्ष एस अली ने कहा कि शिक्षा विभाग मध्य व प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बहाली के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है और मंत्री सिर्फ आश्वासन दे रहे है़ं

राज्य में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, राजकीय मध्य विद्यालय, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय और उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालयों में 70 हजार से अधिक पद रिक्त है़ं इसके विरुद्ध पद सृजन कर 15 दिनों में बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाये़ 3701 बाकी बचे उर्दू शिक्षकों के पद को स्नातक प्रशिक्षित उर्दू टेट से भरा जाये़ अल्पसंख्यक अायोग के निर्देशों का पालन किया जाये़ जब तक प्रथम टेट अभ्यर्थियों की शतप्रतिशत बहाली नहीं हो जाती, तब तक द्वितीय टेट परीक्षा पर रोक लगायी जाये़ टेट में 90 से कम अंक लानेवाले अभ्यर्थियों को सामान्य पदों पर आवेदन करने की छूट दी जाये़ महिला आरक्षित सीटों पर अभ्यर्थी न मिलने पर पुरुष अभ्यर्थी लिये जाये़ं बैठक में अमर उरांव, रंजीत, नौशाद अशरफ, असीम, दीपक कुमार, फिरोज आलम, रोमित कुमार, शमशाद आलम व अन्य शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें