दुर्घटना में तीन युवक घायल
चान्हो: थाना क्षेत्र मे पकरियो पुल के समीप शनिवार की शाम दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गयी. इससे इन पर सवार तीन लोग घायल हो गय़े घायलों मे दो की हालत गंभीर है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स, रांची रेफर किया गया है. घटना शाम पांच बजे की है. बताया जा रहा है कि […]
चान्हो: थाना क्षेत्र मे पकरियो पुल के समीप शनिवार की शाम दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गयी. इससे इन पर सवार तीन लोग घायल हो गय़े घायलों मे दो की हालत गंभीर है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स, रांची रेफर किया गया है.
घटना शाम पांच बजे की है. बताया जा रहा है कि एक मोटरसाइकिल पर बालूमाथ के हेरहंज तासू निवासी उमेश सिंह व सहेंद्र भुईंया सवार थे, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर बैठे युवक की पहचान नहीं हो पायी है. उमेश सिंह व दूसरे मोटरसाइकिल पर बैठे अज्ञात युवक को गंभीर चोट लगी है.