1.25 लाख आबादी पर बनेगा नया प्रखंड
1.25 लाख आबादी पर बनेगा नया प्रखंडप्रखंड सृजन का मापदंड तयरांची. राज्य में नया प्रखंड करीब 1.25 लाख आबादी पर ही बनेगा. वहीं सड़क, गांव, क्षेत्र आदि भी प्रखंड बनाने के पहले देखे जायेंगे. ग्रामीण विकास विभाग ने प्रखंड सृजन के लिए मापदंड तय कर दिया है. इससे संबंधित संकल्प जारी किया गया है. संकल्प […]
1.25 लाख आबादी पर बनेगा नया प्रखंडप्रखंड सृजन का मापदंड तयरांची. राज्य में नया प्रखंड करीब 1.25 लाख आबादी पर ही बनेगा. वहीं सड़क, गांव, क्षेत्र आदि भी प्रखंड बनाने के पहले देखे जायेंगे. ग्रामीण विकास विभाग ने प्रखंड सृजन के लिए मापदंड तय कर दिया है. इससे संबंधित संकल्प जारी किया गया है. संकल्प के मुताबिक प्रखंड बनाने के लिए पंचायती राज के तीनों विंग की अनुशंसा की जरूरत होगी. वहीं, नया प्रखंड बनने पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय आदि के लिए कम से कम पांच एकड़ जमीन होनी चाहिए. प्रखंड बनने के साथ ही वहां पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि, सहकारिता आदि के कार्यालय भी हों. गांव सड़क से जुड़े. प्रखंड कार्यालय तक आवागमन सुचारु हो.