पंचायत चुनाव : कुल 46 परचे भरे गये

पंचायत चुनाव : कुल 46 परचे भरे गयेतसवीर राज कौशिक देंगेरांची. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के तीसरे दिन बुधवार को 46 परचे भरे गये़ इनमें जिला परिषद सदस्य के लिए 24 व पंचायत समिति सदस्य के लिए 22 उम्मीदवारों ने परचे भरे़ कांके-17 से नागेन्द्र महतो, सफिउल्ला अंसारी, प्रभात भूषण एवं मैनुल अंसारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 7:54 PM

पंचायत चुनाव : कुल 46 परचे भरे गयेतसवीर राज कौशिक देंगेरांची. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के तीसरे दिन बुधवार को 46 परचे भरे गये़ इनमें जिला परिषद सदस्य के लिए 24 व पंचायत समिति सदस्य के लिए 22 उम्मीदवारों ने परचे भरे़ कांके-17 से नागेन्द्र महतो, सफिउल्ला अंसारी, प्रभात भूषण एवं मैनुल अंसारी ने नामांकन किया़ वहीं, कांके-18 से अभिषेक कुमार एवं अईनुल हक अंसारी, कांके 19 से निरंजन कुमार, विजय कुमार, मुश्ताक आलम, बिरेन्द्र नारायण तिवारी, मुकेश यादव, राहुल कुमार चंद्रवंशी, बसंत महतो ने परचा भरा़ इसके अलावा कांके-20 से उषा मिश्रा एवं संध्या विश्वास ने नामांकन किया़ इटकी 13 से तनवीर अंसारी, लापुंग-2 से धनिया मुंडा एवं जाॅर्ज एक्का, नगड़ी से रामकिशन महतो, केदार महतो, चूड़ामणि महतो एवं बी भगत, बेड़ो से सीतामुनी मिंज एवं जगरनाथ उरांव ने परचा भरा़22 नामांकन फार्म लिये : पंचायत समिति सदस्य के लिए कुल 22 नामांकन फॉर्म लिये गये. इनमें कांके से 12, नगड़ी से चार, बेड़ो से तीन, इटकी से एक एवं लापुंग से दो प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म लिया़

Next Article

Exit mobile version