इस सप्ताह दुरुस्त हो जायेंगे ट्रैफिक सग्निल

इस सप्ताह दुरुस्त हो जायेंगे ट्रैफिक सिग्नल संवाददाता, रांची राजधानी के ट्रैफिक सिग्नल इस सप्ताह ठीक कर लिये जायेंगेे़ ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चोथे के अनुसार शहर के 10 स्थानाें पर लगे मैसजिंग बॉक्स को भी ठीक करना होगा. उन्होंने बताया कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बेल) के बकाये करीब 98 लाख रुपये का भुगतान कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 7:54 PM

इस सप्ताह दुरुस्त हो जायेंगे ट्रैफिक सिग्नल संवाददाता, रांची राजधानी के ट्रैफिक सिग्नल इस सप्ताह ठीक कर लिये जायेंगेे़ ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चोथे के अनुसार शहर के 10 स्थानाें पर लगे मैसजिंग बॉक्स को भी ठीक करना होगा. उन्होंने बताया कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बेल) के बकाये करीब 98 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया है़ कंपनी ने राजधानी में ट्रैफिक सिग्नल ठीक करने का जिम्मा ले लिया है़ पहले ट्रैफिक सिग्नल की देखरेख की बात पुलिस पब्लिक पार्टनरशिप (पीपीपी मोड) के तहत करना था, लेकिन व्यवस्था फेल हो जाने के कारण ट्रैफिक सिग्नल की देखरेख नहीं हो पा रही थी. बेल ने राशि नहीं मिलने तक मरम्मती के कार्य से इनकार कर दिया था़ राजधानी में 22 स्थानों पर है ट्रैफिक सिग्नल राजधानी के 22 स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल लगे हुए हैं. इनमें सर्जना चौक, कांटाटोली चौक, रतन टॉकिज पुलिस पोस्ट, सुजाता चौक, सिरमटोली चौक, राजेंद्र चौक, एजी ऑफिस चौक, हिनू चौक, बिरसा चौक, एचइसी गेट, डीपीएस स्कूल के पास, अरगोड़ा चौक, किशाेरगंज चौक, रातू रोड न्यू मार्केट मौक, एटीआइ के आगे कांके रोड चौक, राजभवन के समीप , एसएसपी आवास के समीप, कचहरी चौक, जेल चौक, लालपुर चौक, करमटोली चौक व बूटी मोड़ पर ट्रैफिक सिग्नल लगाये गये थे. नेशनल गेम के समय लगा था ट्रैफिक सिग्नलराजधानी में वर्ष 2011 में नेशनल गेम के दौरान ट्रैफिक सिग्नल लगाये गये थे. इस दौरान राजधानी में देश के विभिन्न राज्यों से काफी संख्या में खिलाड़ी आये थे़ होटवार स्थित खेलगांव में नेशनल गेम का अायोजन किया गया था़ ट्रैफिक व्यवस्था किसी भी राज्य का आइना होता है, इसे देखते हुए राजधानी ट्रैफिक सिग्नल लगाया गया था़

Next Article

Exit mobile version