58 लोगों ने करायी स्वास्थ्य जांच

58 लोगों ने करायी स्वास्थ्य जांच फोटो अमित जी रांची़ द ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी की ओर से लायंस हॉल में बुधवार को रक्त दान और नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया़ इसमें 28 लोगों ने रक्त दान किया़ 58 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवा दी गयी़ वरीय मंडलीय प्रबंधक आलाेक कुमार सिंह और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 7:54 PM

58 लोगों ने करायी स्वास्थ्य जांच फोटो अमित जी रांची़ द ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी की ओर से लायंस हॉल में बुधवार को रक्त दान और नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया़ इसमें 28 लोगों ने रक्त दान किया़ 58 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवा दी गयी़ वरीय मंडलीय प्रबंधक आलाेक कुमार सिंह और डिविजन नंबर-दो के इआर शाह ने बताया कि देश में 84 जगहों पर कैंप लगाया गया़ उन्होंने रक्त दान से होनेवाले लाभ के बारे में भी बताया़ शिविर में लायंस क्लब का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा़ रक्त दान के लिए नागरमल मोदी सेवा सदन की टीम ने सहयोग किया़ इस मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष के सुमित, कोषाध्यक्ष भावेश मेहता, मधुसूदन, एचबी सिंह, जी के उप्पल के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे़ शिविर में ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के डिविजन-दो के कर्मचारियों ने भी सहयोग किया़

Next Article

Exit mobile version