अकेली औरत समझ कर जमीन हड़पने का मामला
अकेली औरत समझ कर जमीन हड़पने का मामला संवाददाता, रांची राज्य महिला आयोग में बुधवार को 33 मामलों की सुनवाई हुई़ ये मामले धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर व गिरीडीह के थे़ ज्यादातर मामले जमीन विवाद व घरेलू हिंसा से जुड़े थे़ हजारीबाग के एक मामले में आयोग ने एसपी को मामले की पूरी जांच करने के […]
अकेली औरत समझ कर जमीन हड़पने का मामला संवाददाता, रांची राज्य महिला आयोग में बुधवार को 33 मामलों की सुनवाई हुई़ ये मामले धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर व गिरीडीह के थे़ ज्यादातर मामले जमीन विवाद व घरेलू हिंसा से जुड़े थे़ हजारीबाग के एक मामले में आयोग ने एसपी को मामले की पूरी जांच करने के लिए पत्र लिखा है़ इस मामले को लेकर वृद्ध महिला ने आयोग को अपनी सुरक्षा के लिए अपील की है़ उसके तीन बेटे हैं और बाहर रहते है़ं अकेली औरत समझ पड़ोसी उसकी जमीन हड़पना चाहते है़ं वृद्ध महिला का आरोप है कि अारोपी पक्ष उसे प्रताड़ित कर रहे है़ं आयोग ने दोनों पक्षों को जमीन के कागज दिखाने को कहा है़ वहीं पती-पत्नी के एक मामले में आरोपी पति को जमीन नहीं बेचने का आदेश दिया है़ रांची की महिला ने पति पर आरोप लगाया है कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है. अब उसके ससुर की सारी जमीन बेच रहा है, जबकि उसके दो बच्चे है़ं महिला ने आयोग से न्याय की गुहार लगायी थी़