एटीएस व साइबर थाने का उदघाटन चार को
एटीएस व साइबर थाने का उदघाटन चार कोरांचीएंटी टेररिस्ट सक्वायड (एटीएस) और साइबर थाने का विधिवत उदघाटन चार नवंबर को होगा. झारखंड पुलिस ड्यूटी के समापन समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास एटीएस और साइबर थाने का उदघाटन करेंगे. यह जानकारी पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एडीजी अभियान एसएन प्रधान ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस […]
एटीएस व साइबर थाने का उदघाटन चार कोरांचीएंटी टेररिस्ट सक्वायड (एटीएस) और साइबर थाने का विधिवत उदघाटन चार नवंबर को होगा. झारखंड पुलिस ड्यूटी के समापन समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास एटीएस और साइबर थाने का उदघाटन करेंगे. यह जानकारी पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एडीजी अभियान एसएन प्रधान ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस ड्यूटी मीट प्रतियोगिता एक से चार नवंबर तक आयोजित की जायेगी.