मंत्री से एचइसी सीएमडी ने की मांग, कम समय तक जलापूर्ति करें, लेकिन रेगुलर करें

मंत्री से एचइसी सीएमडी ने की मांग, कम समय तक जलापूर्ति करें, लेकिन रेगुलर करेंरांची. एचइसी सीएमडी अभिजीत घोष ने बुधवार को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी से बात की. सीएमडी ने मंत्री से आग्रह किया कि पीएचइडी सप्ताह में तीन दिन दो-दो घंटे तक जलापूर्ति करनेवाला है. इसके बदले विभाग प्रतिदिन एक घंटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 8:41 PM

मंत्री से एचइसी सीएमडी ने की मांग, कम समय तक जलापूर्ति करें, लेकिन रेगुलर करेंरांची. एचइसी सीएमडी अभिजीत घोष ने बुधवार को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी से बात की. सीएमडी ने मंत्री से आग्रह किया कि पीएचइडी सप्ताह में तीन दिन दो-दो घंटे तक जलापूर्ति करनेवाला है. इसके बदले विभाग प्रतिदिन एक घंटा तक जलापूर्ति करे. इधर, सीएमडी की इस मांग पर मंत्री ने कहा कि वे इस मामले में विभागीय अधिकारियों से बात करेंगे. पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल मिला सीएमडी से एचइसी क्षेत्र में जलसंकट की स्थिति को देखते हुए बुधवार को वार्ड 44 की पार्षद उर्मिला यादव, वार्ड 40 की पार्षद सुमन देवी, कृष्ण मोहन सिंह व टीके सरकार एचइसी सीएमडी से मिले. प्रतिनिधिमंडल ने सीएमडी से सप्ताह में तीन दिन दो-दो घंटा जलापूर्ति किये जाने की बजाय प्रतिदिन एक घंटा जलापूर्ति पीएचइडी से करने का आग्रह करने को कहा. इस पर सीएमडी ने कहा कि वे इस मामले पर पेयजल मंत्री से बात करेंगे. डीप बोरिंग कराने का एनओसी दे एचइसी पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान सीएमडी से मांग की कि वे अपने क्षेत्र में नगर निगम को डीप बोरिंग करने की एनओसी दें. साथ ही सरकार से भी आग्रह करें कि वो इस एरिया में डीप बोरिंग कराये.

Next Article

Exit mobile version