ओके:::चुनाव को लेकर अनगड़ा में गहमागहमी शुरू

ओके:::चुनाव को लेकर अनगड़ा में गहमागहमी शुरूअनगड़ा़ अनगड़ा प्रखंड में दूसरे चरण में 28 नवंबर को पंचायत चुनाव होना है. इसे लेकर गहमागहमी शुरू हो गयी है नामांकन 30 अक्तूबर से पांच नवंबर तक निर्धारित है. मुखिया पद के नामांकन के लिए सीओ दीपमाला को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. बीसीओ शैलेंद्र कुमार सिंह तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 8:41 PM

ओके:::चुनाव को लेकर अनगड़ा में गहमागहमी शुरूअनगड़ा़ अनगड़ा प्रखंड में दूसरे चरण में 28 नवंबर को पंचायत चुनाव होना है. इसे लेकर गहमागहमी शुरू हो गयी है नामांकन 30 अक्तूबर से पांच नवंबर तक निर्धारित है. मुखिया पद के नामांकन के लिए सीओ दीपमाला को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. बीसीओ शैलेंद्र कुमार सिंह तथा बीएसओ रंजना बरियार सहायक निर्वाची पदाधिकारी हैं. वार्ड सदस्यों के नामांकन के लिए बीडीओ संध्या मुंडू निर्वाची पदाधिकारी होंगी, जबकि बीएचओ मनमोहन महतो, जेई सुबोध यादव, बीडब्ल्यूओ कलेश्वर महतो, एलइओ मृगमई दराद एवं बीइइओ चंद्रशेखर पंडित सहायक निर्वाचन पदाधिकारी होगें. प्रखंड में 23 पंस सदस्य, 21 मुखिया एवं 225 वार्ड सदस्यों का चुनाव होगा

Next Article

Exit mobile version