आज उपायुक्त का घेराव करेगा झामुमो…ओके
आज उपायुक्त का घेराव करेगा झामुमो…ओके खलारी. किसानों के हितों सहित अन्य मांगों को लेकर झारखंड मुक्ति मोरचा गुरुवार को उपायुक्त का घेराव करेगा. झामुमो खलारी के अध्यक्ष अनिल पासवान ने बताया कि खलारी से भी पार्टी कार्यकर्ता उपायुक्त का घेराव करने रांची जायेंगे. उन्होंने बताया कि पीडीएस प्रणाली में अनियमितता, किसानों को सूखा राहत […]
आज उपायुक्त का घेराव करेगा झामुमो…ओके खलारी. किसानों के हितों सहित अन्य मांगों को लेकर झारखंड मुक्ति मोरचा गुरुवार को उपायुक्त का घेराव करेगा. झामुमो खलारी के अध्यक्ष अनिल पासवान ने बताया कि खलारी से भी पार्टी कार्यकर्ता उपायुक्त का घेराव करने रांची जायेंगे. उन्होंने बताया कि पीडीएस प्रणाली में अनियमितता, किसानों को सूखा राहत मुआवजा देने व बहाली में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने की मांगों को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है.