एनडब्ल्यूजीइएल चर्च का 6़ 5 करोड़ का बजट पारित
एनडब्ल्यूजीइएल चर्च का 6़ 5 करोड़ का बजट पारित- जीइएल चर्च के साथ वार्ता के लिए करेंगे पहलसंवाददाता रांची एनडब्ल्यूजीइएल चर्च छोटानागपुर व असम के लिए वर्ष 2015-16 का 6़ 5 करोड़ रुपये का बजट अनुमोदित किया गया़ डायसिसन काउंसिल की 15 व 16 अक्तूबर को हुई बैठक में यह बजट पारित किया गया. बैठक […]
एनडब्ल्यूजीइएल चर्च का 6़ 5 करोड़ का बजट पारित- जीइएल चर्च के साथ वार्ता के लिए करेंगे पहलसंवाददाता रांची एनडब्ल्यूजीइएल चर्च छोटानागपुर व असम के लिए वर्ष 2015-16 का 6़ 5 करोड़ रुपये का बजट अनुमोदित किया गया़ डायसिसन काउंसिल की 15 व 16 अक्तूबर को हुई बैठक में यह बजट पारित किया गया. बैठक की अध्यक्षता बिशप दुलार लकड़ा ने की़ बुधवार को हुई बैठक में कई अन्य निर्णय भी अनुमोदित किये गये़ इसके अनुसार इस वर्ष नवीन डोमन थियोलॉजिकल कॉलेज में ईशास्त्र के अध्ययन के लिए दस विद्यार्थियों का चयन होगा़ जीइएल चर्च के साथ वार्ता के लिए पहल की जायेगी़ नये मुख्य सचिव, वित्त सचिव व कार्यालय अधीक्षक की नियुक्ति की जायेगी़ बैठक में मुख्य सचिव अलबेल लकड़ा, पावल खलखो, अगस्तुस एक्का, रेव्ह आरएस टोप्पो, डॉ जेपी मिंज व अन्य मौजूद थे़