राज्य के बीपीएल परिवारों को मिलेगा नमक, निविदा की प्रक्रिया पूरी

राज्य के बीपीएल परिवारों को मिलेगा नमक, निविदा की प्रक्रिया पूरीजिलावार 621 से 539 रुपये प्रति क्विंटल होगी नमक की दरवरीय संवाददातारांची. राज्य के बीपीएल परिवारों काे आयोडाइज्ड नमक वितरित किया जायेगा़ गरीबोें को नमक देने के लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है़ एनसीडीएक्स ई मार्केट लिमिटेड को तीन माह के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 9:30 PM

राज्य के बीपीएल परिवारों को मिलेगा नमक, निविदा की प्रक्रिया पूरीजिलावार 621 से 539 रुपये प्रति क्विंटल होगी नमक की दरवरीय संवाददातारांची. राज्य के बीपीएल परिवारों काे आयोडाइज्ड नमक वितरित किया जायेगा़ गरीबोें को नमक देने के लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है़ एनसीडीएक्स ई मार्केट लिमिटेड को तीन माह के लिए आपूर्ति का अधिकार दिया गया है. विभागीय सचिव विनय कुमार चौबे ने बताया कि जिलावार 621 से लेकर 539 रुपये प्रति क्विंटल नमक की आपूर्ति की जायेगी़ सचिव ने बताया कि रिभर्स ऑक्सन पद्धति को अपनाने का लाभ सरकार को प्राप्त हुआ है़ इससे सरकार के वित्तीय कोष पर भार भी कम हुआ है़

Next Article

Exit mobile version