मैनेजमेंट के क्षेत्र में बनाएं कैरियर
मैनेजमेंट के क्षेत्र में बनाएं कैरियरबेहतरीन संस्थाओं में दाखिले के लिए आवश्यक प्रवेश परीक्षाएं लाइफ रिपोर्टर @ रांचीमैनेजमेंट के क्षेत्र में आज के युवा काफी रुचि ले रहे हैं. देशभर के सभी विश्वविद्यालयों और इंस्टीट्यूट में मैनेजमेंट से संबंधित कोर्स कराये जा रहे हैं. आइआइएम और इसके समकक्ष संस्थाओं में दाखिले के लिए मैनेजमेंट की […]
मैनेजमेंट के क्षेत्र में बनाएं कैरियरबेहतरीन संस्थाओं में दाखिले के लिए आवश्यक प्रवेश परीक्षाएं लाइफ रिपोर्टर @ रांचीमैनेजमेंट के क्षेत्र में आज के युवा काफी रुचि ले रहे हैं. देशभर के सभी विश्वविद्यालयों और इंस्टीट्यूट में मैनेजमेंट से संबंधित कोर्स कराये जा रहे हैं. आइआइएम और इसके समकक्ष संस्थाओं में दाखिले के लिए मैनेजमेंट की कुछ सीमित परीक्षाएं ली जाती हैं. मैनेजमेंट की कई परीक्षाएं होती हैं, लेकिन इन पांच परीक्षाओं के माध्यम से बेहतरीन संस्थानों में बच्चों को दाखिला दिलाता है़ ये परीक्षाएं अक्टूबर से जनवरी के बीच आयोजित होती हैं. प्रस्तुत है इन परीक्षाओं पर यह रिपोर्ट. …………………………कॉमन इंट्रेंस टेस्ट (कैट) एमबीए इंट्रेंस परीक्षा की सूची में कैट को सबसे ऊपर रखा जाता है. यह परीक्षा हर वर्ष अक्तूबर या नवंबर में आयोजित होती है. कैट में अंतिम रूप से चयनित स्टूडेंट्स का एडमिशन आइआइएम सहित देश के अन्य टॉप मैनेजमेंट स्कूलों में होता है. यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित होती है. पहले चरण में लिखित परीक्षा और दूसरे चरण में ग्रुप डिस्कशन या पर्सनल इंटरव्यू. लिखित परीक्षा में क्वांटिटेटिव एबिलिटी, डेटा एंटरप्रिटेशन व लॉजिकल रीजनिंग और कॉम्प्रिहेंशन पूछे जाते हैं………………………………..जेवियर्स एडमिशन टेस्ट जेवियर्स एडमिशन टेस्ट का आयोजन एक्सएलआरआइ देश के 33 शहरों में कराती है. इसके स्कोर को 70 से ज्यादा बिजनेस स्कूल मान्यता देते हैं. बैचलर डिग्री वाला कोई भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो सकता है. इसमें क्वांटिटेटिव एबिलिटी, डेटा एंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग व कॉम्प्रिहेंशन से परीक्षा में सवाल पूछे जाते हैं. सफल उम्मीदवारों को उसके बाद ग्रुप डिस्कशन या पर्सनल इंटरव्यू में शामिल होना पड़ता है. मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (मैट) यह परीक्षा ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन की ओर से साल में चार बार आयोजित की जाती है. इस परीक्षा का स्कोर देश के कई बड़े कॉलेजों में मान्य है. परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से दे सकते हैं. यहां लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, डेटा एनालिसिस, इंटेलिजेंस और क्रिटिकल रीजनिंग से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.सिंबोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट नेशनल लेवल के इस एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट प्रोग्राम में दाखिले के लिए आयोजित होता है. इसका आयोजन हर साल दिसंबर में किया जाता है. इसमें भी क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल अवेयरनेस, लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट इस परीक्षा का आयोजन ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन की ओर से किया जाता है. यह वर्ष में दो बार आयोजित होती है. यह एक ऑनलाइन टेस्ट है और इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के 100 सवाल पूछे जाते हैं.