राजेश्वरी श्रीनिवासन, एवीपी, तनिष्क

राजेश्वरी श्रीनिवासन, एवीपी, तनिष्कतनिष्क की एवीपी सह रीजनल बिजनेस हेड (इस्ट) राजेश्वरी श्रीनिवासन बुधवार को रांची पहुंचीं. उन्होंने जीइएल चर्च कांप्लेक्स स्थित कंपनी के शोरूम का नये लुक में उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि रांची में तनिष्क का शोरूम 15 वर्षों से है. यहां के लोग ब्रांड को लेकर काफी जागरूक रहते हैं. यही कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 9:30 PM

राजेश्वरी श्रीनिवासन, एवीपी, तनिष्कतनिष्क की एवीपी सह रीजनल बिजनेस हेड (इस्ट) राजेश्वरी श्रीनिवासन बुधवार को रांची पहुंचीं. उन्होंने जीइएल चर्च कांप्लेक्स स्थित कंपनी के शोरूम का नये लुक में उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि रांची में तनिष्क का शोरूम 15 वर्षों से है. यहां के लोग ब्रांड को लेकर काफी जागरूक रहते हैं. यही कारण है कि एक शहर में तनिष्क के दो शोरूम हैं. लोगों की मांग पर ही शोरूम को भी बढ़ाया गया है. यहां का मौसम व लोग भी काफी अच्छे हैं.

Next Article

Exit mobile version