रेलवे की ओर से टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया
रेलवे की अोर से टिकट चेकिंग अभियान चलाया गयाकाफी संख्या में बेटिकट यात्री पकड़ाये एक लाख 84 हजार रुपये की प्राप्ति हुई रांची : रेलवे विभाग की ओर से रांची, हटिया, पिस्का व लोधमा समेत अन्य स्टेशनों पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान में 1.84 लाख रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. अभियान में बिना […]
रेलवे की अोर से टिकट चेकिंग अभियान चलाया गयाकाफी संख्या में बेटिकट यात्री पकड़ाये एक लाख 84 हजार रुपये की प्राप्ति हुई रांची : रेलवे विभाग की ओर से रांची, हटिया, पिस्का व लोधमा समेत अन्य स्टेशनों पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान में 1.84 लाख रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. अभियान में बिना टिकट के 174 यात्री पकड़े गये. उनसे रेलवे ने 57 हजार सात सौ रुपया जुर्माना वसूला. वहीं गलत टिकट लेकर सफर करनेवाले यात्रियों से सर्वाधिक 1.24 लाख रुपये की वसूली की गयी. अधिकतर यात्री जेनरल टिकट लेकर स्लीपर व पैसेंजर का टिकट लेकर मेल एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे. वहीं स्टेशन पर गंदगी फैलाने वाले आठ यात्रियों से 800 रुपये वसूले गये.