बाजार में दिखा उल्लास
बाजार में दिखा उल्लास करवा चौथ को लेकर गुुरुवार को भी बाजार में काफी चहल-पहल दिखी़ मेहंदी और ब्यूटी पार्लर में महिलाओं की भीड़ दिखी़ चौक चौराहों पर मेहंदी लगानेवालों के पास देर शाम तक महिलाएं इंतजार करती दिखीं़ सबसे ज्यादा जैन, मारवाड़ी, दुल्हन डिजाइन मेहंदी की डिमांड सबसे ज्यादा रही़ पार्लरों में शुक्रवार के […]
बाजार में दिखा उल्लास करवा चौथ को लेकर गुुरुवार को भी बाजार में काफी चहल-पहल दिखी़ मेहंदी और ब्यूटी पार्लर में महिलाओं की भीड़ दिखी़ चौक चौराहों पर मेहंदी लगानेवालों के पास देर शाम तक महिलाएं इंतजार करती दिखीं़ सबसे ज्यादा जैन, मारवाड़ी, दुल्हन डिजाइन मेहंदी की डिमांड सबसे ज्यादा रही़ पार्लरों में शुक्रवार के लिए मेकअप, हेयर स्टाइल और हेयर कलर आदि के लिए एडवांस बुकिंग हो चुकी है़ ………………………………………………आर्टिफिशयल ज्वेलरी की खरीदारी करवा चौथ पर आकर्षक दिखने के लिए इमिटेशल ज्वेलरी की भी खरीदारी की गयी़ कुंदन, कांच, जड़ाऊ, वर्क की इमिटेशन ज्वेलरी सबसे ज्यादा पसंद की गयी़ साथ ही जयपुरी चूड़ी के अलावा लहठी की भी खूब बिक्री हुई.