जेसोवा दिवाली उत्सव आज से

जेसाेवा दिवाली उत्सव आज से सीएम करेंगे उदघाटन मेले की इंट्री फीस : 10 रुपये प्रतिदिन होगा नुक्कड़ नाटक का आयोजन फोटो राज वर्मा की लाइफ रिपोर्टर @ रांची आइएएस वाइव्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जेसाेवा दिवाली महोत्सव 2015 का शुभारंभ शुक्रवार को होगा़ महोत्सव मोरहाबादी मैदान में होगा. प्रवेश शुल्क 10 रुपये है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 7:23 PM

जेसाेवा दिवाली उत्सव आज से सीएम करेंगे उदघाटन मेले की इंट्री फीस : 10 रुपये प्रतिदिन होगा नुक्कड़ नाटक का आयोजन फोटो राज वर्मा की लाइफ रिपोर्टर @ रांची आइएएस वाइव्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जेसाेवा दिवाली महोत्सव 2015 का शुभारंभ शुक्रवार को होगा़ महोत्सव मोरहाबादी मैदान में होगा. प्रवेश शुल्क 10 रुपये है. उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे़ मेले में देश के कोने-कोने से 156 स्टॉल लगाये जा रहे है़ं यहां दिवाली से संबंधित सभी उत्पाद उपलब्ध होंगे़ इसके अलावा बुटिक कलेक्शन भी देखे जा सकते है़ं क्रॉकरी, डेरी प्रोडक्टस, ऑटो मोबाइल, हैंडीक्राफ्ट और इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स भी मिलेंगे. इसके अलावा अचार, पापड़, जेली हर्बल उत्पाद देखने को मिलेंगे़ पशुपालन विभाग की ओर से सिर्फ एक रुपये में एंटी रैबीज बैक्सिन उपलब्ध होगा़ आधार कार्ड बनाये जाएंगे. प्रतिदिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल मजदूरी विषय पर नुक्कड़ नाटक होगा. मेले में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गये हैं.

Next Article

Exit mobile version