मनमाना वेतन निर्धारण मामले की समीक्षा करें मंत्री ने सचिव को पत्र लिखा वरीय संवाददाता, रांची पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू) में ठेके पर नियुक्त कर्मचारियों के वेतन निर्धारण की समीक्षा का निर्देश दिया है. विभागीय मंत्री ने इस सिलसिले में सचिव को पत्र लिख कर यह निर्देश दिया है कि वह पीएमयू में नियुक्त कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा करें. उनके द्वारा अब तक किये गये कार्यों का मूल्यांकन कर यथाशीघ्र रिपोर्ट सौंपे. रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख करें कि इन कर्मचारियों द्वारा किया जाने वाला काम उनको दिये जा रहे वेतन के मुकाबले उचित है या नहीं. पीएमयू में इन कर्मचारियों की नियुक्ति औसतन 40,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय पर हुई थी. हालांकि बाद में इसे मनमाने ढंग से बढ़ा दिया गया. किसी के वेतन दोगुना, तो किसी का वेतन पांच से दस हजार रुपये तक बढ़ा दिया गया. विभागीय मंत्री ने वेतन वृद्धि में विसंगति के कार्यों की भी समीक्षा कर रिपोर्ट देने को कहा है. उन्होंने मनमाने तरीके से वेतन वृद्धि करने के सिलसिले में दोषी अधिकारियों को चिह्नित करने और उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मालूम कि पीएमयू में संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों का वेतन मनमाने तरीके से बढ़ाने से संबंधित खबर प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी. खबर पर संज्ञान लेते हुए मंत्री श्री चौधरी ने विभागीय सचिव को आवश्यक निर्देश देते हुए त्वरित कार्यवाही करने को कहा है.
मनमाना वेतन निर्धारण मामले की समीक्षा करें
मनमाना वेतन निर्धारण मामले की समीक्षा करें मंत्री ने सचिव को पत्र लिखा वरीय संवाददाता, रांची पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू) में ठेके पर नियुक्त कर्मचारियों के वेतन निर्धारण की समीक्षा का निर्देश दिया है. विभागीय मंत्री ने इस सिलसिले में सचिव को पत्र लिख कर यह निर्देश दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement