खेल से शरीर और दिमाग का विकास : एस हरविंदर सिंह गुरुनानक स्कूल में सीबीएसइ कलस्टर टू टेबल टेनिस प्रतियोगिता शुरू फोटो : कौशिक लाइफ रिपोर्टर @ रांची खेल से शरीर और दिमाग का विकास होता है़ खेल से हमें टीम भावना और प्रतिस्पर्द्धा की सीख मिलती है़ ये बातें गुरुनानक स्कूल के अध्यक्ष एस हरविंदर सिंह ने कही़ं वे गुरुवार को गुरुनानक स्कूल में आयोजित सीबीएसइ कलस्टर टू स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के उदघाटन के मौके पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत दोनों होती है़ हार से निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि सीख लेनी चाहिए. विशिष्ट अतिथि झारखंड स्टेट टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव जय कुमार सिन्हा ने कहा कि विद्यार्थी खेल को कैरियर के रूप में ले़ं इससे देश का नाम रोशन होगा़ इससे पहले विद्यार्थियों ने शबद के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया़ सीनियर विद्यार्थियों ने भांगड़ा नृत्य किया. प्रतियोगता में झारखंड, बंगाल व ओड़िशा के 33 स्कूलों के विद्यार्थी भाग ले रहे है़ं प्रतियोगता का समापन 31 अक्टूबर को होगा़ मौके पर उपाध्यक्ष एसके सिंह होरो, पर्यवेक्षक सपन बनर्जी, एस मुखर्जी, प्राचार्य डॉ मनोहर लाल, उप प्राचार्या कुलवंत कौर उपस्थित थे़ इन्होंने जीता मुकाबलाप्रथम दिन अंडर 19 प्रतियोगिता में कल्याणी पब्लिक स्कूल व डीपीएस सिलीगुड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंचा़ बालिका वर्ग में जर्मेल्स एकेडमी, डीपीएस सिलीगुड़ी व डीएवी मॉडल स्कूल दुर्गापुर सेमीफाइनल में पहुंचा़ अंडर 16 प्रतियोगिता में कल्याणी पब्लिक स्कूल, भवन विद्या मंदिर कोलकाता, डीएवी चंद्रशेखरपुर, आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा, सेंट्रल मॉडल स्कूल, संत जेवियर्स हजारीबाग, डीएवी दुर्गापुर व डीपीएस कोलकाता की टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंची़ बालिका वर्ग में महादेवी बिड़ला स्कूल कोलकाता, डीएवी चंद्रशेखरपुर, सेंट्रल पब्लिक स्कूल जमशेदपुर व टेकनो इंडिया पब्लिक स्कूल सिलीगुड़ी सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अंडर 14 वर्ग में केआइआइटी इंटरनेशनल स्कूल भुवनेश्वर क्वार्टरफाइनल में पहुंची़ बालिका वर्ग में साउथ प्वाइंट स्कूल कोलकाता, कल्याणी पब्लिक स्कूल, डीएवी दुर्गापुर व बीडी मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल कोलकाता सेमीफाइनल में पहुंची़
खेल से शरीर और दिमाग का विकास : एस हरविंदर सिंह
खेल से शरीर और दिमाग का विकास : एस हरविंदर सिंह गुरुनानक स्कूल में सीबीएसइ कलस्टर टू टेबल टेनिस प्रतियोगिता शुरू फोटो : कौशिक लाइफ रिपोर्टर @ रांची खेल से शरीर और दिमाग का विकास होता है़ खेल से हमें टीम भावना और प्रतिस्पर्द्धा की सीख मिलती है़ ये बातें गुरुनानक स्कूल के अध्यक्ष एस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement