ओके:::स्वर्णरेखा नदी पर बनेगा पुल
ओके:::स्वर्णरेखा नदी पर बनेगा पुलफोटो. 1 व 2 पुल निर्माण स्थल का चयन करते विधायक व अभियंता। पुल निर्माण की स्वीकृति दी गयीअभियंताओं ने किया स्थल निरीक्षणअनगड़ा. गेतलसूद डैम के तटबंध के समीप मेगा फूड पार्क के बगल में स्वर्णरेखा नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण होगा. सरकारी स्तर पर यहां पुल निर्माण कार्य की […]
ओके:::स्वर्णरेखा नदी पर बनेगा पुलफोटो. 1 व 2 पुल निर्माण स्थल का चयन करते विधायक व अभियंता। पुल निर्माण की स्वीकृति दी गयीअभियंताओं ने किया स्थल निरीक्षणअनगड़ा. गेतलसूद डैम के तटबंध के समीप मेगा फूड पार्क के बगल में स्वर्णरेखा नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण होगा. सरकारी स्तर पर यहां पुल निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गयी है़ गुरुवार को विभागीय अभियंताओं व विधायक रामकुमार पाहन ने डैम के निचले क्षेत्र का भ्रमण कर पुल निर्माण स्थल का चयन किया. इसके बाद विधायक ने ग्रामीण विकास विभाग के सचिव को पत्र लिख कर निर्माण कार्य अविलंब शुरू करने की जरूरत बतायी़ विधायक ने कहा कि इस पुल के बन जाने के बाद गेतलसूद डैम के तटबंध पर बनी सड़क पर लोड कम होगा, जिससे डैम की सुरक्षा पर किसी प्रकार का खतरा नहीं होगा. भारी वाहन भी नये पुल से गुजर सकते हैं़ अभी डैम के तटबंध पर भारी वाहनों का प्रवेश निषेध है. बताया कि पुल बनने से अनगड़ा प्रखंड सीधे रांची-धनबाद मार्ग से जुड़ जायेगा. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा, कामेश्वर महतो, बंदीराम महतो, नंदलाल राम व बिगेश्वर महतो सहित अन्य मौजूद थे.