ओके::: ओरमांझी:चारी व कुच्चू की टीम विजयी
ओके::: ओरमांझी:चारी व कुच्चू की टीम विजयीफोटो : पुरस्कार देते बृजमोहन कुमार राम व रामटहल चौधरी.शहीद टिकैत उमरांव सिंह शेख भिखारी सदभवना फुटबॉल प्रतियोगिताओरमांझी. एसएस प्लस टू उवि दड़दाग ओरमांझी में आयोजित शहीद टिकैत उमरांव सिंह शेख भिखारी सदभवना फुटबॉल प्रतियोगिता में गुरुवार को सेमीफाइनल मैच खेले गये़ बालिका वर्ग का सेमीफाइन ऑस्कर इंडिया फुटबॉल […]
ओके::: ओरमांझी:चारी व कुच्चू की टीम विजयीफोटो : पुरस्कार देते बृजमोहन कुमार राम व रामटहल चौधरी.शहीद टिकैत उमरांव सिंह शेख भिखारी सदभवना फुटबॉल प्रतियोगिताओरमांझी. एसएस प्लस टू उवि दड़दाग ओरमांझी में आयोजित शहीद टिकैत उमरांव सिंह शेख भिखारी सदभवना फुटबॉल प्रतियोगिता में गुरुवार को सेमीफाइनल मैच खेले गये़ बालिका वर्ग का सेमीफाइन ऑस्कर इंडिया फुटबॉल क्लब चारी व एसपीवी फुटबॉल क्लब दड़दाग के बीच खेला गया, जिसमें चारी की टीम 1-0 से विजयी रही़ वहीं बालक वर्ग का मैच नेहरू युवा फुटबॉल क्लब कुच्चू व अब्दुर रज्जाक अंसारी फुटबॉल क्लब इरबा के बीच खेला गया़, जिसमें कुच्चू ने इरबा को 1-0 से पराजित किया़ मुख्य अतिथि संयुक्त सचिव बृजमोहन कुमार राम व सांसद रामटहल चौधरी ने पुरस्कारों का वितरण किया़ मौके पर चंपा देवी, प्रोआदित्य प्रसाद, मानकी राजेंद्र साही, मनोज वाजपेयी, लालू साहू, शैलेंद्र मिश्र, खालिक खान, कुद्दुस अंसारी व अमरनाथ चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे.