12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यायाधीश का पुत्र बन चीफ जस्टिस से मिलने पहुंचे थे

नालंदा के युवक व सीसीएल के असिस्टेंट पीआरओ अरेस्ट रांची : न्यायाधीश चंद्र मौली का फरजी पुत्र बन झारखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल से मिलने पहुंचे अश्विनी कुमार व सीसीएल के असिस्टेंट पीआरओ एके राणा को डोरंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में असिस्टेंट रजिस्ट्रार मिथिलेश ने डोरंडा थाने […]

नालंदा के युवक सीसीएल के असिस्टेंट पीआरओ अरेस्ट

रांची : न्यायाधीश चंद्र मौली का फरजी पुत्र बन झारखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल से मिलने पहुंचे अश्विनी कुमार सीसीएल के असिस्टेंट पीआरओ एके राणा को डोरंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में असिस्टेंट रजिस्ट्रार मिथिलेश ने डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

एसएसपी साकेत कुमार सिंह के अनुसार अश्विनी नालंदा के हिलसा का रहनेवाला है. उसका पिता सिविल कोर्ट में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी है. अश्विनी दो अक्तूबर से कई बार कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को फोन कर चुका है. शनिवार को वह आरके राणा के साथ कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश से मिलने उनके घर पर पहुंचा. मुख्य न्यायाधीश रांची में नहीं हैं. जब युवक को बताया गया कि मुख्य न्यायाधीश रांची में नहीं हैं, तो उसने उनकी पत्नी से मिलने की इच्छा जतायी. उसके बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ. कड़ाई से पूछताछ के बाद पता चला कि वह न्यायाधीश का पुत्र नहीं है.उसके साथ आये एके राणा ने आवेदन लिख कर दिया था, इसलिए पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया. अश्विनी कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें