सिंघानिया बंधुओं की तलाश में छापेमारी

– भूमिगत होने की सूचना – आज जमानत याचिका दायर कर सकते हैं रांची : अपर बाजार स्थित ट्रेड फ्रेंडस के संचालक कमल सिंघानिया, उनके भाई विमल सिंघानिया और जयप्रकाश सिंघानिया की गिरफ्तारी के लिए रविवार को पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. तीनों का कोई सुराग नहीं मिला. कोतवाली पुलिस के अनुसार तीनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2013 6:10 AM

– भूमिगत होने की सूचना

– आज जमानत याचिका दायर कर सकते हैं

रांची : अपर बाजार स्थित ट्रेड फ्रेंडस के संचालक कमल सिंघानिया, उनके भाई विमल सिंघानिया और जयप्रकाश सिंघानिया की गिरफ्तारी के लिए रविवार को पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की.

तीनों का कोई सुराग नहीं मिला. कोतवाली पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी व्यवसायी भूमिगत हो गये हैं. ऐसी स्थिति में उनकी गिरफ्तारी में परेशानी हो रही है.

इधर, सूत्रों की मानें, तो कोतवाली पुलिस उन्हें गिरफ्तार ही नहीं करना चाह रही है. पुलिस ने उन्हें अपनी जमानत कराने के लिए कुछ दिनों की मोहलत दे रखी है. तीनों आरोपी सोमवार को जमानत याचिका दायर कर सकते हैं. इसके लिए आवश्यक दस्तावेज एकत्र कर लिये गये हैं.

सिंघानिया भाइयों पर आरोप है कि उन्होंने दुकान में आइटी सर्वे के दौरान आयकर अधिकारी विद्या रतन किशोर अन्य अधिकारियों के साथ मारपीट की थी.

तीनों के खिलाफ आयकर अधिकारियों ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपियों पर मारपीट करने, जानलेवा हमला करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप है.

Next Article

Exit mobile version