पटना जानेवाले ट्रेन यात्री भयभीत दिखे, घटना की निंदा
रांची : पटना में मोदी की सभा में विस्फोट से रविवार को हटिया–पटना एक्सप्रेस ट्रेन से पटना जानेवाले यात्री भयभीत दिखे. रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने कहा कि मन में डर है, लेकिन जरूरी होने के कारण सफर करना मजबूरी है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल […]
रांची : पटना में मोदी की सभा में विस्फोट से रविवार को हटिया–पटना एक्सप्रेस ट्रेन से पटना जानेवाले यात्री भयभीत दिखे. रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने कहा कि मन में डर है, लेकिन जरूरी होने के कारण सफर करना मजबूरी है.
इधर, पटना जानेवाली ट्रेनों के सिर्फ दो यात्रियों ने टिकट रद्द कराया. रेलवे अधिकारी ने कहा कि ट्रेन निर्धारित समय पर खुली. पटना जा रहे प्रेमचंद्र कुमार ने कहा कि इस घटना को अंजाम देनेवालों ने कायराना हरकत की है. आशीष रंजन ने कहा कि ऐसी घटना लोकतंत्र के लिए खतरे का संकेत है. छात्र विकास ने कहा कि इस तरह की घटना से बिहार की शाख पर असर पड़ा है.
सिस्टर निवेदिता ने कहा कि हमें डरे हुए हैं. ईश्वर पर भरोसा कर वहां जा रही हूं. सिस्टर वीणा ने कहा कि इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए.