बदला लेने की नियत से किया हमला- सीसीएल जीएम की पत्नी पर हमला का मामला- लंबा कद का गोरा व नाटे कद का काले युवक ने किया हमलासंवाददाता, रांची सीसीएल के जीएम राजीव गुप्ता की पत्नी संगीता गुप्ता पर हमला करने के मामले में गोंदा पुलिस जांच करने उनके घर पहुंची और पूछताछ की, लेकिन पुलिस को कुछ खास जानकारी नहीं मिली. राजीव गुप्ता महाप्रबंधक सेल्स है़ं काेयला बिक्री के लिए इ-ऑक्सन सहित कई ऐसे काम हैं, जिसमें उनका सीधे लोगों से संपर्क होता है. गोंदा थाना प्रभारी रमेश कुमार ने जांच में पाया कि किसी का काम रमेश गुप्ता नहीं किया होगा, उस व्यक्ति ने उसी बात को लेकर बदला लेने की नियत से उनकी पत्नी पर हमला किया होगा़ लंबा कद का गोरा व नाटे कद का काले युवक ने किया हमलासंगीता ने पुलिस को बताया हमला करने वाला एक युवक लंबा कद का गोरा व दूसरा नाटे कद का काला युवक था़ वे लोग कुछ दिन पहले भी आये थे, लेकिन उस दिन वे लोग पति के नहीं रहने की बात बताने पर वापस चले गये थे़ जाते समय उनका एक गमछा भी छूट गया है़ पुलिस उस गमछा के सहारे उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है़\\\\B
बदला लेने की नियत से किया हमला
बदला लेने की नियत से किया हमला- सीसीएल जीएम की पत्नी पर हमला का मामला- लंबा कद का गोरा व नाटे कद का काले युवक ने किया हमलासंवाददाता, रांची सीसीएल के जीएम राजीव गुप्ता की पत्नी संगीता गुप्ता पर हमला करने के मामले में गोंदा पुलिस जांच करने उनके घर पहुंची और पूछताछ की, लेकिन […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है