विकसित होगी सुतियांबे पहाड़ी रांची . पर्यटन विभाग ने कांके प्रखंड के प्राचीन सुतियांबे पहाड़ी को विकसित करने के लिए एजेंसियों से प्रस्ताव मांगा है. विभाग ने पहाड़ी के विकास पर 4.80 करोड़ रुपये खर्च कर पर्यटन की दृष्ट से विकसित करने की योजना तैयार की है. विभाग ने एजेंसी चयन के 18 माह के भीतर पहाड़ी विकसित करने की योजना बनायी है.
विकसित होगी सुतियांबे पहाड़ी
विकसित होगी सुतियांबे पहाड़ी रांची . पर्यटन विभाग ने कांके प्रखंड के प्राचीन सुतियांबे पहाड़ी को विकसित करने के लिए एजेंसियों से प्रस्ताव मांगा है. विभाग ने पहाड़ी के विकास पर 4.80 करोड़ रुपये खर्च कर पर्यटन की दृष्ट से विकसित करने की योजना तैयार की है. विभाग ने एजेंसी चयन के 18 माह के […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है