profilePicture

ब्लास्ट के बाद झारखंड में हाइ अलर्ट

रांची : पटना में सीरियल ब्लास्ट के बाद रविवार की दोपहर से ही झारखंड में हाइ अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस प्रवक्ता एडीजी एसएन प्रधान ने बताया कि घटना के मद्देनजर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सिनेमा हॉल, मुख्य बाजार, भीड़–भाड़ वाले व संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2013 6:20 AM

रांची : पटना में सीरियल ब्लास्ट के बाद रविवार की दोपहर से ही झारखंड में हाइ अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस प्रवक्ता एडीजी एसएन प्रधान ने बताया कि घटना के मद्देनजर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सिनेमा हॉल, मुख्य बाजार, भीड़भाड़ वाले संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

संवेदनशील स्थानों पर फोर्स की तैनाती कर दी गयी है. इसके अलावा गश्ती भी बढ़ायी गयी है. राज्य के सभी जिले के एसपी को सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिये गये हैं. राज्य में सभी स्थानों पर चेकिंग बढ़ा दी गयी है. दो पहिया और चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग के आदेश दिये गये हैं. झारखंड पुलिस इस घटना के बाद पटना पुलिस से जानकारी ले रही है.

सीएम ने विशेष सतर्कता का दिया निर्देश

रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पटना में हुए सीरियल ब्लास्ट को गंभीरता से लिया है. उन्होंने इस मामले में तत्काल पुलिस प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है. साथ ही राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया है.

पुलिस महानिदेशक से उन्होंने कहा है कि वे सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अपने स्तर से आगाह करें. मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों पुलिस अधीक्षकों से कहा है कि वे संदिग्ध चरित्र वाले व्यक्तियों पर नजर रखें.

Next Article

Exit mobile version