आपकी समस्या और ज्योतिषीय समाधान
आपकी समस्या और ज्योतिषीय समाधान डॉ एनके बेरा0651, 2562958, 9431114351प्रश्न : मुझे पुलिस की नौकरी मिलने का योग है या नहीं? सफलता मिलने के लिए उपाय बताएं. राजेंद्र कुमार, रांचीउत्तर : आपकी ग्रह स्थिति के अनुसार पुलिस की नौकरी के क्षेत्र में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है. आप नियमित सूर्य को अर्घ्य दें और […]
आपकी समस्या और ज्योतिषीय समाधान डॉ एनके बेरा0651, 2562958, 9431114351प्रश्न : मुझे पुलिस की नौकरी मिलने का योग है या नहीं? सफलता मिलने के लिए उपाय बताएं. राजेंद्र कुमार, रांचीउत्तर : आपकी ग्रह स्थिति के अनुसार पुलिस की नौकरी के क्षेत्र में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है. आप नियमित सूर्य को अर्घ्य दें और ऊं आदित्याय नमः मंत्र का 108 बार जप करें.प्रश्न : मेरी कुंडली के अनुसार मुझे कौन सा व्यवसाय करना चाहिए, जो मेरे लिए लाभप्रद हो. व्यवसाय में सफलता का उपाय भी बताएं. मनोज कुमार गुप्ता, रांचीउत्तर : आपकी जन्म कुंडली के अनुसार आपको ज्वेलरी, सोना-चांदी अथवा सजावट के सामान का व्यवसाय करना चाहिए. व्यवसाय में सफलता के लिए उत्साह, उमंग और कठिन परश्रिम की आवश्यकता है. पन्ना और नीलम रत्न विधिपूर्वक पूजा – प्राण प्रतिष्ठा कर धारण करेंप्रश्न : मैं रेलवे की परीक्षा देना चाहता हूं, सफलता मिलने का योग है या नहीं. गौरव कुमार, जमशेदपुरउत्तर : परीक्षा की तैयारी मन एकाग्र कर करें. अच्छी सफलता मिलने का योग है.प्रश्न : मेरी कुंडली के अनुसार विवाह कब तक होगा? प्रेम विवाह होने का योग है या नहीं? शीघ्र विवाह के लिए उपाय बताएं. पायल कुमारी, रांची,उत्तर : आपकी कुंडली के अनुसार विलंब से विवाह योग है. इसके कारण विवाह में विलंब हो रहा है. प्रेम विवाह होने का योग नहीं है. शीघ्र विवाह के लिए शनिवार का व्रत करें. पीपल के पेड़ में जल अर्पित करें. संभव हो तो नीलम या लाजवर्त एवं पन्ना रत्न विधिपूर्वक शनिवार को सूर्यास्त के बाद धारण करें. प्रश्न : मुझे कब तक नौकरी मिलने का योग है. सफलता का उपाय बताएं. जगदीश कुमार महतो, जमशेदपुर उत्तर : आप अपने प्रयासों में तेजी लाएं. शीघ्र ही नौकरी मिलने का प्रबल योग है. संभव है तो विधिपूर्वक पीला पुखराज एवं लाल मुंगा रत्न विधिपूर्वक गुरुवार के दिन पूजा-प्राण प्रतिष्ठा करवा कर धारण करें.प्रश्न : मैं अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित हूं. मेरा भाग्योदय कब तक होगा? मेरी नौकरी कब तक होने की संभावना है. मंजू कुमारी, रांचीउत्तर : भाग्योदय आपकी उम्र के 26वें वर्ष में होने का योग है. कठिन परिश्रम-प्रयत्न से ही अगले वर्ष के अंत तक नौकरी होने की संभावना है.प्रश्न : मेरा विवाह कब तक होने का योग है? मैरेज लाइफ कैसी रहेगी? मो. शमीम, जमशेदपुरउत्तर : आपकी ग्रह स्थिति के अनुसार विवाह योग चल रहा है. वर्ष के अंत तक विवाह होने की प्रबल संभावना है. वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.प्रश्न : क्या मेरी कुंडली में सरकारी नौकरी का योग है? सफलता के लिए उपाय बताएं. मीना श्रीवास्तव, रांची उत्तर : आपकी कुंडली में सरकारी नौकरी के योग हैं. सफलता के लिए आप गुरुवार का व्रत करें. मां दुर्गा की उपासना करें. नियमित नव-श्लोकी दुर्गा का पाठ करें. गोल्डन टोपाज और माणिक्य रत्न विधिपूर्वक धारण करें.प्रश्न : आंख की खराबी के कारण समय से पूर्व नौकरी छुट गयी, जिसके कारण घोर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. बीमार रहता हूं. इन समस्याओं से छुटकारा का उपाय बताएं. अजय कुमार मिश्र, रांचीउत्तर : ग्रह गोचर के अनुसार 20 फरवरी 2016 के बाद आपकी स्थिति में सुधार होने का योग है. आप रविवार का व्रत करें. प्रतिदिन प्रात सूर्य नमस्कार करें. सूर्य को जल में काला तिल मिला कर अर्घ्य दें और ओम: आदित्याय नमः मंत्र का 108 बार जप करें.प्रश्न : मैं 11वीं में पढ़ रहा हूं. पढ़ाई में एकाग्र नहीं हो पा रहा हूं. मेरा भविष्य अच्छा है या नहीं. उपाय बताएं. सौरभ अग्रवाल, जमशेदपुर उत्तर : आपकी ग्रह स्थिति के अनुसार भविष्य अच्छा है. सफलता के लिए सफेद जिरकन एवं पन्ना रत्न धारण करें.प्रश्न : मेरी शादी कब तक होने की संभावना है? मौसमी सरकार, रांचीउत्तर : ग्रह गोचर के अनुसार शीघ्र ही आपका विवाह होने का योग है . प्रश्न : मेरे भाग्य में नौकरी होने का योग है या नहीं? नेहा कुमारी, रांचीउत्तर : आपकी कुंडली के अनुसार नौकरी होने का योग है. आप अपनी प्रयास जारी रखें. हर शनिवार और मंगलवार को मां काली की दर्शन-पूजन करें. नियमित ऊं क्रीं काल्यै नमः मंत्र का यथाशक्ति जप करें.