25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विज्ञान से ही विकास संभव

विज्ञान से ही विकास संभव – सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विज्ञान और वाणिज्य मेलफोटो : सुनील रांची़ विज्ञान, ज्ञान की गतिविधियों को प्रदर्शित करता है़ विद्यार्थियों में विज्ञान नयी सोच को दिशा देता है़ ये बातें शशि कुमार मिश्र, उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा ने कहीं. वह शुक्रवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित विज्ञान […]

विज्ञान से ही विकास संभव – सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विज्ञान और वाणिज्य मेलफोटो : सुनील रांची़ विज्ञान, ज्ञान की गतिविधियों को प्रदर्शित करता है़ विद्यार्थियों में विज्ञान नयी सोच को दिशा देता है़ ये बातें शशि कुमार मिश्र, उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा ने कहीं. वह शुक्रवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित विज्ञान सह वाणिज्य मेला के उदघाटन के मौके पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आज विज्ञान का युग है़ विज्ञान के विकास से ही अपनी धरती, वातावरण और अंतरिक्ष की समझ बढ़ती है़ विज्ञान से ही समाज और देश का विकास संभव है़ इस अवसर पर निफ्ट के निदेशक पार्थ प्रीतम चट्टोपाध्याय, शिशु विकास समिति के अध्यक्ष महावीर सिंह, प्राचार्य सुरेंद्र कुमार सिंह, विद्यालय समिति के सदस्य नवल किशोर सिंह, राजकुमार सिंह, सिंपल, शशिकांत द्विवेदी, मुकेश नंदन ने बच्चों द्वारा तैयार मॉडल का अवलोकन किया़ विद्यार्थियों ने 500 मॉडल प्रस्तुत किया : विज्ञान सह वाणिज्य मेले में स्कूल के दो हजार विद्यार्थियों ने 500 मॉडल प्रस्तुत किया़ कक्षा तीन से आठ तक के विद्यार्थियों ने हेल्थ एंड न्यूट्रिशियन तथा प्राकृतिक संसाधन और आपदा प्रबंधन विषय पर मॉडल प्रस्तुत किया़ कक्षा नौ और 10 के विद्यार्थियों ने कूड़ा से बिजली बनाने, दूरसंचार का उपयोग, प्राकृतिक आदि विषय पर मॉडल प्रस्तुत किया़ वाणिज्य संकाय के 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने बैंकिंग, ट्रेड एंड कॉमर्स विषय पर मॉडल प्रस्तुत किया़ 11वीं कक्षा के सुमित कुमार, विकास कुमार, आशुतोष कुमार, मृत्युंजय कुमार व निशांत ने ऑटोमेटिक रेलवे क्रॉसिंग पर मॉडल बनाया़ 12वीं कक्षा के अभिषेक व छविनेश मुकुंद ने हाइड्रोपोनिक प्रोजेक्ट बनाया़ कक्षा 11वीं के अमन रंजन, शुभम शर्मा, शुभम कुमार व प्रवीण ने टेली कम्यूनिकेशन में जियो स्टेशनरी सेटेलाइट पर प्रोजेक्ट बनाया़ कक्षा 10 के विद्यार्थी सूर्यांश कुमार, अभिषेक, अशोक कुमार, अभिषेक राज व आलोक कुमार ने ई वेस्ट पर प्रोजेक्ट बनाया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें