आरटीसी इंस्टीट्यूट में सर्तकता जागरूकता सप्ताह
आरटीसी इंस्टीट्यूट में सर्तकता जागरूकता सप्ताहरांची़ आरटीसी इंस्टीट्यूट अॉफ टेक्नोलॉजी अोरमांझी और सेंट्रल कोल्ड फिल्ड लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया. इसका विषय प्रिवेंटिव विजलेंस एज ए टूल फॉर गुड गवर्नेंस रखा गया था. 25 प्रतिभागियों की बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई़ सीसीएल के विजलेंस विभाग के सीनियर मैनेजर बी त्रिवेदी […]
आरटीसी इंस्टीट्यूट में सर्तकता जागरूकता सप्ताहरांची़ आरटीसी इंस्टीट्यूट अॉफ टेक्नोलॉजी अोरमांझी और सेंट्रल कोल्ड फिल्ड लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया. इसका विषय प्रिवेंटिव विजलेंस एज ए टूल फॉर गुड गवर्नेंस रखा गया था. 25 प्रतिभागियों की बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई़ सीसीएल के विजलेंस विभाग के सीनियर मैनेजर बी त्रिवेदी ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया़ सीमा मनीषा तिरू, मनोहर महतो, नेहा कुमारी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया.