पत्नी की हत्या करने तुपुदाना आया था पीएलएफआइ का उग्रवादी विजय उरांव
पत्नी की हत्या करने तुपुदाना अाया था पीएलएफआइ का उग्रवादी विजय उरांवपत्नी का किसी दूसरे व्यक्ति से प्रेम प्रसंग की जानकारी पर बनायी थी हत्या की योजना हत्या की घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस ने किया गिरफ्तारएसएसपी प्रभात कुमार और सिटी एसपी डॉ जया राय ने संवाददाता सम्मेलन में दी जानकारीफोटो राज कौशिक […]
पत्नी की हत्या करने तुपुदाना अाया था पीएलएफआइ का उग्रवादी विजय उरांवपत्नी का किसी दूसरे व्यक्ति से प्रेम प्रसंग की जानकारी पर बनायी थी हत्या की योजना हत्या की घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस ने किया गिरफ्तारएसएसपी प्रभात कुमार और सिटी एसपी डॉ जया राय ने संवाददाता सम्मेलन में दी जानकारीफोटो राज कौशिक देंगे रांची. पीएलएफआइ का उग्रवादी विजय उरांव उर्फ सूइया अपनी पत्नी की हत्या के लिए तुपुदाना के बेरमाद गांव पहुंचा था. विजय को जानकारी मिली थी कि उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग किसी दूसरे व्यक्ति के साथ है. उसने पहले अपनी पत्नी को समझाने का प्रयास किया, पर पत्नी ने विजय की बात मानने से इनकार कर दिया. तब विजय ने पत्नी की हत्या की योजना तैयार की, लेकिन हत्या की घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी शुक्रवार को अपने कार्यालय में एसएसपी प्रभात कुमार और सिटी एसपी डॉ जया राय ने संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन में दी. एसएसएसपी ने बताया कि विजय के पास एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. बरामद मोबाइल में कुछ नंबर भी मिले हैं. जिससे यह जानकारी एकत्र की जा रही है कि वह किन लोगों से लेवी की मांग कर चुका है. विजय ने अपने तीन- चार सहयोगियों का नाम भी पुलिस को बताया है. जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया जा रहा है. एसएसपी ने बताया कि विजय उरांव पीएलएफआइ के उग्रवादी जेठा कच्छप के साथ काम कर चुका है. वह वर्ष 2004 से सक्रिय अपराधी रहा है. लापुंग पुलिस ने उसे वर्ष 2004 में ही बाइक लूट के एक केस में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जेल से निकलने के बाद वह पीएलएफआइ संगठन में शामिल हो गया और पीएलएफआइ के उग्रवादी अमृत होरो दस्ता के साथ काम करने लगा. लापुंग पुलिस को उसकी तलाश हत्याकांड के चार मामलों के अलावा दो अन्य केस में थी. पुलिस के अनुसार विजय उरांव की पत्नी तुपुदान इलाके में रहती है. वह सब्जी बेच कर अपना जीवन- यापन करती है. गुरुवार को इस बात की सूचना मिली थी कि वह पत्नी की हत्या करने के लिए तुपुदाना आया है. इसी सूचना पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. विजस के अलावा दूसरे जिले में केस दर्ज होने की जानकारी पुलिस को मिली है. जिसके बारे में पुलिस सत्यापन कर रही है. छापेमारी में शामिल पुलिस की टीम तुपुदाना ओपी प्रभारी संजय कुमार, लापुंग थाना प्रभारी रामअवतार, जमादारा सुकर टोप्पो, अरविंद कुमार और जमादार अशोक कुमार के अलावा अन्य पुलिस बल छापेमारी में शामिल थे.