ओके:::चहारदीवारी नर्मिाण कार्य पूरा कराने की मांग
ओके:::चहारदीवारी निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग फोटो 1 में अधूरी चहारदीवारीफोटो 2 में मुखिया की उपस्थिति में बैठक करते विद्यालय परिवार के लोगबुढ़मू़ प्रखंड के कोटारी गांव स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय में शुक्रवार को विद्यालय परिवार की बैठक हुई़ बैठक में विद्यालय परिसर की चहारदीवारी निर्माण कार्य को पूरा करने में हो रहे विलंब […]
ओके:::चहारदीवारी निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग फोटो 1 में अधूरी चहारदीवारीफोटो 2 में मुखिया की उपस्थिति में बैठक करते विद्यालय परिवार के लोगबुढ़मू़ प्रखंड के कोटारी गांव स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय में शुक्रवार को विद्यालय परिवार की बैठक हुई़ बैठक में विद्यालय परिसर की चहारदीवारी निर्माण कार्य को पूरा करने में हो रहे विलंब पर चर्चा की गयी़ कहा गया कि चहारदीवारी निर्माण कार्य 2014 में शुरू किया गया था, लेकिन अभी तक 35 प्रतिशत निर्माण कार्य भी पूरा नहीं हुआ है़ विद्यालय समिति के सदस्यों ने निर्माण कार्य अविलंब पूरा करने की मांग की है़ अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक जयकुमार ठाकुर ने की़ मौके पर मुखिया तारा देवी सहित अन्य मौजूद थे़