बसिया से गिरफ्तार ललित टेटे भेजा गया जेल

बसिया से गिरफ्तार ललित टेटे भेजा गया जेल रांची. एसएमएस कर राजधानी को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में बसिया से गिरफ्तार ललित टेटे को शुक्रवार को लालपुर पुलिस ने जेल भेज दिया. जेल भेजने से पहले लालपुर थाने में पुलिस अधिकारियों ने काफी देर तक उससे पूछताछ की. उसने अपनी संलिप्तता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 9:15 PM

बसिया से गिरफ्तार ललित टेटे भेजा गया जेल रांची. एसएमएस कर राजधानी को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में बसिया से गिरफ्तार ललित टेटे को शुक्रवार को लालपुर पुलिस ने जेल भेज दिया. जेल भेजने से पहले लालपुर थाने में पुलिस अधिकारियों ने काफी देर तक उससे पूछताछ की. उसने अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार करते हुए बताया कि वह रोजगार की तलाश में रांची आया था. सचदेवा कोचिंग के बोर्ड पर एक मोबाइल नंबर लिखा था. उस नंबर को ललित ने शिक्षा से संबंधी कुछ जानकारी लेने के लिए रख लिया था. ललित ने बताया कि वह एक दिन शराब पी ली. इसके बाद उसने रांची को बम से उड़ा देने से संबंधित एसएमएस मोबाइल नंबर पर खान भाइ के नाम से भेज दिया. पुलिस ने ललित के पास से मोबाइल बरामद किया है, लेकिन पुलिस को सिम कार्ड नहीं मिला है. उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व सचदेवा कोचिंग के संचालक राजीव को एक अज्ञात व्यक्ति ने एसएमएस भेजा था, जिसमें लिखा था कि मैं रांची को बम से उड़ा दूंगा. बचा सकते हो, तो बचा लो.

Next Article

Exit mobile version