रॉड से हमला, सीसीएलकर्मी का कंधा टूटा..ओके
रॉड से हमला, सीसीएलकर्मी का कंधा टूटा..ओकेतस्वीर 04 अस्पताल में इलाजरत महादेव महतोपिपरवार. राय कोलियरी कॉलोनी में शुक्रवार की शाम गाड़ी लगाने को लेकर हुए विवाद में सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मी उमाकांत सिंह ने सीसीएलकर्मी महादेव महतो को रॉड से मार कर घायल कर दिया. श्री महतो को बचरा क्षेत्रीय अस्पताल में भरती कराया गया है. उनका […]
रॉड से हमला, सीसीएलकर्मी का कंधा टूटा..ओकेतस्वीर 04 अस्पताल में इलाजरत महादेव महतोपिपरवार. राय कोलियरी कॉलोनी में शुक्रवार की शाम गाड़ी लगाने को लेकर हुए विवाद में सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मी उमाकांत सिंह ने सीसीएलकर्मी महादेव महतो को रॉड से मार कर घायल कर दिया. श्री महतो को बचरा क्षेत्रीय अस्पताल में भरती कराया गया है. उनका कंधा टूट गया है. सूचना मिलने पर पिपरवार पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर घायी सीसीएलकर्मी का बयान लिया. महादेव महतो राय कोलियरी में चालक के पद पर कार्यरत हैं.