कुड़ुख लिटरेरी सोसाइटी का दशक समारोह मई में- शशि विनय भगत बने झारखंड चैप्टर के प्रमुखसंवाददाता, रांची कुड़ुख लिटरेरी सोसाइटी आॅफ इंडिया का ‘दशक समारोह’ 21 व 22 मई 2016 को रांची में मनाया जायेगा़ वहीं, कुड़ुख भाषा का 11वां राष्ट्रीय सम्मेलन अक्तूबर 2016 में चेन्नई में होगा़ यह निर्णय नयी दिल्ली में 23 से 25 अक्तूबर को हुए कुड़ुख लिटरेरी सोसाइटी आॅफ इंडिया के दसवें राष्ट्रीय सम्मेलन में लिया गया़इस सम्मेलन में शशि विनय भगत को सोसाइटी के झारखंड चैप्टर का प्रमुख चुना गया़ दशक समारोह के आयोजन के लिए एक समिति का गठन किया गया है, जिसमें डॉ हरि उरांव संयोजक, प्रो महेश भगत व शशि विनय भगत सह संयोजक बनाये गये है़ं ‘दशक समारोह’ तैयारी समिति की बैठक 29 नवंबर को पुरुलिया रोड स्थित एसडीसी में होगी़ इसमें 12 राज्य के प्रतिनिधि शामिल होंगे़ यह जानकारी प्रो महेश भगत ने दी़
कुड़ुख लिटरेरी सोसाइटी का दशक समारोह मई में
कुड़ुख लिटरेरी सोसाइटी का दशक समारोह मई में- शशि विनय भगत बने झारखंड चैप्टर के प्रमुखसंवाददाता, रांची कुड़ुख लिटरेरी सोसाइटी आॅफ इंडिया का ‘दशक समारोह’ 21 व 22 मई 2016 को रांची में मनाया जायेगा़ वहीं, कुड़ुख भाषा का 11वां राष्ट्रीय सम्मेलन अक्तूबर 2016 में चेन्नई में होगा़ यह निर्णय नयी दिल्ली में 23 से […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है