निशक्तों के मुद्दों पर चर्चा
निशक्तों के मुद्दों पर चर्चा फोटो फोल्डर में रांची़ नव भारत जागृति केंद्र की आेर से नि:शुक्त जनों की राज्य स्तरीय बैठक शनिवार को हुई़ इसमें विभिन्न जिलों के विकलांग मंच के प्रतिनिधि शामिल हुए़ बैठक में नि:शक्त जनों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी़ विकलांगों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने के […]
निशक्तों के मुद्दों पर चर्चा फोटो फोल्डर में रांची़ नव भारत जागृति केंद्र की आेर से नि:शुक्त जनों की राज्य स्तरीय बैठक शनिवार को हुई़ इसमें विभिन्न जिलों के विकलांग मंच के प्रतिनिधि शामिल हुए़ बैठक में नि:शक्त जनों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी़ विकलांगों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए ग्राम स्तर पर सबको जागरूक करने, रोजगार से जोड़ने, क्षमता वर्धन, विकलांग अधिनियम के आधार पर विकलांगों का विकास करना आदि विषयों पर चर्चा की गयी़ मौके पर मदन कुमार, राम प्रसाद, रवि शास्त्री, अमोद, विवेक कुमार, शिव नंदन महतो, सुरेखा कुमारी, सिदकी कुमारी आदि मौजूद थीं़