सीसीएल में मना राष्ट्रीय एकता दिवस (फोटो : ट्रैक में)
सीसीएल में मना राष्ट्रीय एकता दिवस (फोटो : ट्रैक में) कर्मियों को दिलायी गयी राष्ट्रीय एकता की शपथ रांची. सीसीएल में शनिवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया. सीएमडी गोपाल सिंह ने कर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी. श्री सिंह […]
सीसीएल में मना राष्ट्रीय एकता दिवस (फोटो : ट्रैक में) कर्मियों को दिलायी गयी राष्ट्रीय एकता की शपथ रांची. सीसीएल में शनिवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया. सीएमडी गोपाल सिंह ने कर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी. श्री सिंह ने मौके पर उपस्थित कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद बाहरी शक्तियों ने भारत को कमजोर करने का प्रयास किया था, परंतु सरदार पटेल ने विषम परिस्थति में उन शक्तियों को दरकिनार करते हुए राष्ट्र को एक सूत्र में बांधा. राष्ट्र के ऐसे महापुरुष के जन्म दिवस पर उनको शत-शत नमन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम सभी को उनके कार्यकलापों से सीख लेनी चाहिए. मौके पर निदेशक (तकनीकी/संचालन) पीके तिवारी, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी अरविंद प्रसाद सहित कई अधिकारी मौजूद थे.