मेकन में राष्ट्रीय एकता दिवस मना
मेकन में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाफोटो : सुनील रांची. मेकन में शनिवार को सरदार वल्लभ भाई की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मेकन के सीएमडी एके त्यागी ने हिंदी में और निदेशक (प्रौद्योगिकी) एसआर सेनगुप्ता ने अंगरेजी में कार्मिकों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाये रखने की शपथ […]
मेकन में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाफोटो : सुनील रांची. मेकन में शनिवार को सरदार वल्लभ भाई की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मेकन के सीएमडी एके त्यागी ने हिंदी में और निदेशक (प्रौद्योगिकी) एसआर सेनगुप्ता ने अंगरेजी में कार्मिकों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाये रखने की शपथ दिलायी. कार्यक्रम में मेकन के पीके सारंगी, सुप्रिया जायसवाल व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. इसके पूर्व जेवीएम श्यामली के विद्यार्थियों ने रन फॉर यूनिटी में भाग लिया. विद्यार्थियों ने राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाये रखने की शपथ भी ली. मौके पर प्राचार्य एके सिंह उपस्थित थे.