दीपावली में ब्राइट एंड बोल्ड कलर्स का फैशन फोटो आज के लाइफ में संडे फैशन कॉलम के नाम से इस वर्ष भी दीपावली स्पेशल कलेक्शन में बोल्ड और ब्राइट कलर का फैशन दिख रहा है. यहां तक की लाइट टोन कलर को ब्राइट कांबिनेशन दिया गया है़ लगभग हर तरह के वर्क का मिक्स मैच परिधानों में उपलब्ध है. खास कर कांच, गोटापत्ति, पर्ल , थ्रेड और जरदोजी का वर्क. इस बार एथनिक लुक पर ज्यादा फोकस किया गया है़ ट्रेडिशनल लुक के लिए पोलकी कुंदन जड़ाऊ ज्वेलरी बाजार में उपलब्ध है. इस लगभग हर तरह के एथनिक ड्रेस के साथ कैरी किया जा सकता है़ ……………………………………..ट्राइ कलर में साड़ियां ब्राइट लुक के लिए साड़ियों को ट्राइ कलर यानी की तीन रंगों में पेश किया गया है़ इसमें ब्राइट कलर का प्रयोग किया गया है़ कंट्रास्ट कांबिनेशन में इसे नया लुक दिया गया है़ चंदेरी, सिल्क और जॉरजेट में चौड़े बॉर्डर में इसकी पेशकश की गयी है़ कीमत : 3000-25,000 रुपये ………………………………मिक्स मैच हल्के लहंगेदीपावली के अवसर पर महिलाओं और युवतियों में लहंगा पहनने का खास क्रेज रहता है़ फैशन इंडस्ट्री ने हल्के और इजी टू वीयर लहंगे का पेशकश किया है. इसमें नेट, जोरजेट के साथ मिक्स एंड मैच का टच दिया गया है़ इसे गोल्डन और सिल्वर बेस दिया गया है़ कीमत : 3000-25,000 रुपये ………………………………स्ट्रेट कुर्ती विथ अनारकली सूट इस समय प्लाजो सूट के अलावा स्ट्रेट कुर्ती विथ अनारकली सूट का लेटेस्ट ट्रेंड है़ इससे शरारा लुक मिलता है. एेसे सूट में रेड मैरुन ऑरेंज जैसे रंगों का पूरा प्रयोग किया जा रहा है़ इसमें गोल्डन अथवा सिल्वर वर्क का काम किया जा रहा है़ कीमत : 2500-10,000 रुपये हाफ-हाफ कांसेप्ट हाफ-हाफ कांसेप्ट की साड़ियां का फैशन जोरों पर है़ फेस्टिव सीजन को लेकर इन साड़ियों को बिल्कुल डिफरेंट कलर कांबिनेशन में मिक्स वर्क का टच दिया गया है़ इसमें थ्रेड वर्क, कांच वर्क, जरदोजी वर्क और पर्ल वर्क का काम किया जा रहा है़ कीमत : 1500-15,000 रुपये …………………कुंदन ज्वेलरी सेट कुंदन वर्क अभी लेटेस्ट ट्रेंड में है़ इसे रीयल और इमिटेशन दोनों ज्वेलरी में आप देख सकते है़ं कुंदन ज्वेलरी फेस्टिव सीजन में आपको बहुत रीच लुक देती है. यह नेट, कट वर्क और लगभग हर तरह की साड़ियों और हैवी सूट में अच्छी लगती है. कीमत : 1500-25,000 रुपये………………….प्रीशियस स्टोन विथ कुंदन वर्क एथनिक लुक के लिए दीपावली के अवसर पर प्रीशियस स्टोन के साथ कुंदन वर्क की ज्वेलरी पेश की गयी है. लगभग हर तरह के स्टोन खास कर हीरा-पन्ना और रूबी में ऐसे कलेक्शन उपलब्ध है़ं इमिटेशन ज्वेलरी में सेमी प्रीशियस स्टोन का प्रयोग किया गया है़ कीमत : 2000-25,000 रुपये
BREAKING NEWS
दीपावली में ब्राइट एंड बोल्ड कलर्स का फैशन
दीपावली में ब्राइट एंड बोल्ड कलर्स का फैशन फोटो आज के लाइफ में संडे फैशन कॉलम के नाम से इस वर्ष भी दीपावली स्पेशल कलेक्शन में बोल्ड और ब्राइट कलर का फैशन दिख रहा है. यहां तक की लाइट टोन कलर को ब्राइट कांबिनेशन दिया गया है़ लगभग हर तरह के वर्क का मिक्स मैच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement