स्प्रिगंडेल्स नर्सरी स्कूलमें प्रदर्शनी
स्प्रिगंडेल्स नर्सरी स्कूलमें प्रदर्शनीतसवीर : है रांची : घर की बेकार पड़ी सामग्री से स्प्रिगंडेल्स नर्सरी स्कूल हिनू के बच्चों ने घर सजाने का सामान बनाया. बच्चाें ने चिड़या, रेडयो, तोप अादि बनाया. शनिवार को स्कूल में इनकी बनायी वस्तुओं की प्रदर्शनी लगायी गयी. अभिभावकों ने भी इनकी प्रदर्शनी देखी. स्कूल की प्राचार्या किरण शॉ […]
स्प्रिगंडेल्स नर्सरी स्कूलमें प्रदर्शनीतसवीर : है रांची : घर की बेकार पड़ी सामग्री से स्प्रिगंडेल्स नर्सरी स्कूल हिनू के बच्चों ने घर सजाने का सामान बनाया. बच्चाें ने चिड़या, रेडयो, तोप अादि बनाया. शनिवार को स्कूल में इनकी बनायी वस्तुओं की प्रदर्शनी लगायी गयी. अभिभावकों ने भी इनकी प्रदर्शनी देखी. स्कूल की प्राचार्या किरण शॉ ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों की कला को निखारने का मौका मिलता है. शिक्षिका तनमिजा व रोमा ने कहा कि इस प्रदर्शनी में बेबी, प्री नर्सरी व नर्सरी के बच्चों ने हिस्सा लिया.